नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम पढ़ेंगे Aesthetik Engineers IPO के बारे में।
और जानेंगे कि क्या यह आईपीओ हमारे लिए फायदेमंद रहेगा या नहीं? क्या इस आईपीओ में हमें पार्टिसिपेट करना चाहिए या नहीं? इसका जीएमपी क्या होगा? और इस आईपीओ से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी को इस आर्टिकल के माध्यम से जानने की कोशिश करेंगे मुझे पूरा उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आएगा l
इस आईपीओ की जो इशू साइज है वह 26 करोड़ 47 लख रुपए है जिसमें 45 लाख 64000 जारी होंगे l
यह आईपीओ 8 अगस्त 2024 से शुरू हो रहा है और इस आईपीओ में अप्लाई करने की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2024 है l
अप्लाई करने के बाद यह आईपीओ आपको अलर्ट हुआ है या नहीं इसकी जानकारी आपको 13 अगस्त 2024 को जब इस आईपीओ का रिजल्ट डिक्लेअर होगा तब आपको मिलेगा l
Aesthetik Engineers IPO Details
IPO Apply करने की तारीख | 08 अगस्त 2024 12 अगस्त 2024 तक |
फेस वैल्यू | 10 रूपये प्रति शेयर |
प्राइस बैंड | 55 रूपये से 58 रूपये प्रति शेयर |
लॉट साइज़ | 2000 शेयर |
कुल इशू साइज़ | 4,56,4000 शेयर |
कुल कीमत | 26 करोड़ 47 लाख रूपये |
Listing at | NSE और SME |
Important date of Aesthetik Engineers IPO
IPO खुलने की तारीख | गुरूवार 08 अगस्त 2024 से |
IPO बंद होने की अंतिम तारीख | सोमवार 12 अगस्त 2024 तक |
IPO allotment रिजल्ट | मंगलवार 13 अगस्त 2024 |
IPO नही मिलने पर पैसा रिफंड होने की तारीख | बुधवार 14 अगस्त 2024 |
Demat अकाउंट में शेयर क्रेडिट होने की तारीख | बुधवार 14 अगस्त 2024 |
शेयर बाज़ार में IPO लिस्ट होने की तारीख | शुक्रवार 16 अगस्त 2024 को |
UPI से IPO apply करने का अंतिम समय | 12 अगस्त २०२४ को शाम 5 बजे तक |
Lot Size of Aesthetik Engineers IPO
आवेदन | लॉट साइज़ | शेयर | कुल कीमत |
Retail (न्यूनतम) | 1 | 2000 शेयर | 1,16,000 रूपये |
Retail (अधिकतम) | 1 | 2000 शेयर | 1,16,000 रूपये |
HNI (न्यूनतम) | 2 | 4000 शेयर | 2,32,000 शेयर |
Aesthetik Engineers Limited के बारे में
1. Aesthetik Engineers Limited की स्थापना 2003 में हुई है
2. यह कंपनी इंटीरियर डिजाइन सर्विस प्रोवाइड करने वाली एक कंपनी है l जो अलग-अलग प्रकार के मॉड्यूलर इंटीरियर डिजाइन और उसकी मैन्युफैक्चरिंग और डिकेड सिस्टम को इंस्टॉल करने का काम करती है l
3. यह कंपनी अल्युमिनियम डोर, विंडो और रेलिंग जैसे प्रोडक्ट में काम करने का काम करती है इसके अलावा इस कंपनी के ज्यादातर प्रोडक्ट आवासीय घरों कमर्शियल बिल्डिंग इंजीनियरिंग और अलग अलग प्रकार के जो फ्लैट होते हैं, उनमें ग्लास से बने हुए डोर और विंडो लगाने का काम यह कंपनी करती है l
4. इस कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट Howrah कोलकाता में स्थित है l
5. इस कम्पनी के पास 20 वर्षो का अनुभव है अपने कार्य क्षेत्र में l
6. कोलकता में यह कम्पनी अपनी उच्च गुणवता और कार्य कुशलता के लिए मशहूर है l
7. यह कंपनी 3000 स्क्वायर मीटर में फैली हुई है l
8. इस कंपनी में 12 कर्मचारी परमानेंटली रूप से काम करते हैं l
Aesthetik Engineers IPO का उद्देश्य (Objective of Aesthetik Engineers IPO)
· इस आईपीओ का मुख्य उद्देश्य अपने कैपिटल को बढ़ाना है, ताकि कम्पनी और भी अच्छी तरह से अपना काम कर सके l
· इस आईपीओ के जरिये यह कम्पनी जो पैसा इकठा करेगी उस पैसे का उपयोग कम्पनी अपने प्रोडक्शन को बढाने में करेगी l
· इस आईपीओ के जरिये जो पैसा कम्पनी के पास आएगा उस पैसे से कम्पनी रॉ मटेरियल को खरीदकर प्रोडक्शन कैपसिटी को डबल करेगी l
Promoter of Aesthetik Engineers IPO
श्री अविनाश अग्रवाल श्रीमति श्रुति अग्रवाल और श्रीमती मनीषा सुरेखा इस कंपनी के प्रमोटर हैं l
Aesthetik Engineers IPO GMP
शेयर बाजार विशेषज्ञों की माने तो Aesthetik Engineers Ltd आईपीओ का आज का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अभी मार्केट में चल रहा है, वह तकरीबन 48% के करीब में चल रहा है l यदि आपको यह आईपीओ मिल जाता है तो 48% का लिस्टिंग गेन प्राप्त हो सकता है l
Contact Details of Aesthetik Engineers Limited IPO
पता : 1858/1, 5th Floor, Unit 503-505,
Acropolis Mall, Rajdanga Main Road,
Kasba, Kolkata – 700107
मोबाइल नंबर : +91 9836000052
ईमेल : cs@aesthetik.in
आफिसिअल वेबसाइट : http://www.aesthetik.in
Aesthetik Engineers Limited IPO से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल
1- क्या यह IPO अच्छा है?
उत्तर: हाँ यह आईपीओ अच्छा है l
2- क्या इस आईपीओ में apply करना चाहिए?
उत्तर : इस कम्पनी का फंडामेंटल और व्यापर अच्छा है, अत: इस कम्पनी के आईपीओ में apply कर देना चाहिए l
3- Aesthetik Engineers Limited IPO का GMP अभी कितना चल रहा है?
उत्तर : अभी फिलहाल इस आईपीओ का GMP(grey market premium) 48% के करीब चल रहा है l
4- क्या यह आईपीओ लॉट वाला आईपीओ है?
उत्तर : हा यह आईपीओ लॉट वाला आईपीओ है SME की केटेगरी में आता है l
5- Aesthetik Engineers Limited IPO का एक लॉट कितने रूपये का है?
उत्तर : Aesthetik Engineers Limited IPO का एक लॉट 2000 शेयर का है जिसको apply करने के लिए आपके पास 1,16,000 रूपये होने चहिये l
6- Aesthetik Engineers Limited IPO apply करने का अंतिम date कब है?
उत्तर: Aesthetik Engineers Limited IPO apply करने की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2024 है l